December 3, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

भारत के लिए कैसा रहेगा पाकिस्तान में बदलाव

क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को विश्व चैंपियन बनाने वाले इमरान खान राजीनित के मैदान में क्रिकेट जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बीच में ही उनकी पारी का अंत हो गया. उनकी पारी जिस तारीख को खत्म हुई वह बेहद खास थी. दरअसल, 10 अप्रैल 1973 को ही पाकिस्तान की संसद ने अपने संविधान को मंजूरी दी थी. अब 39 साल बाद 10 अप्रैल 2022 को उसी कानून के तहत लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में अपने खिलाफ पड़े ज्यादा वोट की वजह से इमरान खान को सत्ता गंवानी पड़ी. पहली बार पाकिस्तान के किसी पीएम की कुर्सी अविश्वास मत की वजह से गई है. अब पाकिस्तान में नए पीएम चार्ज संभालेंगे. यह बदलाव भारत के लिए कैसा रहेगा और क्या कुछ बदलेगा, आइए जानते हैं विस्तार से.

  1. मजबूत हो सकता है पाक में लोकतंत्र

दरअसल, पाकिस्तान में हमेशा राजनीतिक संकट बनता रहा है. वहां संवैधानिक प्रक्रिया का पालन कम ही होता दिखा है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री वहां अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाया गया है. यह पूरी तरह संवैधानिक प्रक्रिया के तहत किया गया.

  1. सेना का दखल कम

जब पाकिस्तान में राजनीतिक संकट शुरू हुआ तब चर्चा ये भी थी कि अब पाकिस्तान में फिर से सेना की वापसी होगी. इन सबके पीछे सेना का ही हाथ है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ और सेना राजीनित से दूर रही. उसने किसी तरह का दखल नहीं दिया. सबकुछ संवैधानिक प्रक्रिया के तहत ही हुआ. जब अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और असेंबली भंग होने जैसे गलत फैसले लिए गए तो सुप्रीम कोर्ट ने खुद दखल दिया.

  1. शरीफ की वापसी

चार साल पहले शरीफ चुनाव हार गए थे, लेकिन एक बार फिर सत्ता में वापसी करके उन्होंने दखिया है कि वह अब भी खेल में हैं. इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की शुरुआत शाहबाज शरीफ ने ही की थी. वोटिंग में जीतने के बाद उन्होंने अपने भाई नवाज शरीफ का भी नाम लिया. माना जा रहा है कि इससे नवाज शरीफ की पाकिस्तान में वापसी हो सकती है. अभी वह लंदन में रह रहे हैं.

  1. भारत से बेहतर हो सकते हैं संबंध

शरीफ का आना भारत के लिए भी महत्वपूर्ण है. दरअसल नवाज शरीफ हमेशा भारत के साथ संबंध सुधारने के पक्षधर रहे हैं, जबकि इमरान खान के बयानों की वजह से दोनों देशों में कोई बातचीत नहीं हो पा रही थी.