October 7, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

मॉडलिंगके क्षेत्र में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं – प्रियंका भारद्वाज मुंबई (गिरजा शंकर अग्रवाल) – एंकर, मॉडल प्रियंका भारद्वाज चंडीगढ़ से एक पंजाबी परिवार से जुड़ी है ।

मॉडलिंगके क्षेत्र में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं – प्रियंका भारद्वाज मुंबई (गिरजा शंकर अग्रवाल) – एंकर, मॉडल प्रियंका भारद्वाज चंडीगढ़ से एक पंजाबी परिवार से जुड़ी है । उन्होंने अपनी लगन, मेहनत के साथ साथ धीरे धीरे आगे बढ़ती जा रही है । हाल में ही उनसे मुलाकात पर उन्होंने बताया कि समाजसेवा के साथ साथ फैशन शो , शॉर्ट फिल्म भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अग्रसेन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल हैं। ओर मैं अग्रसेन दल की चंडीगढ़ अध्यक्ष भी हूं । उन्होंने बताया कि लोग अग्रसेन दल से जुड़ना चाहते हैं वह लोग नाम व डिटेल भेज सकते है। अग्रसेन दल तथा अपने इवेंट के तत्वावधान में एक बहुत बड़ा फैशन शो करने जा रही हूं।जिसमे देश के सभी लोग भाग ले सकते है।प्रियंका भारद्वाज अपने साथ नए कलाकारों को कास्ट करती है। इस फैशन शो में जिन लोगों को अभी तक मौका नहीं मिला है उन लोगो को यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने एक शेर पढ़ते हुए कहा कि मैं एक ऐसी नदी की तरह हूं। जो इक दिन समंदर बनना चाहती हूं।