दादा साहेब फाल्के टेक्नीशियन अवॉर्ड के अतिथि होंगे वरिष्ठ समाजसेवी एड. सुनील कुमार
मुंबई (गिरजा शंकर अग्रवाल ) – दादा साहेब फाल्के टेक्नीशियन अवॉर्ड में अतिथि के रूप में एड. सुनील कुमार जी उपस्थिति होंगे। एड. सुनील कुमार जी वरिष्ठ समाजसेवी, भाजपा नेता व दक्ष नागरिक फाउंडेशन के संस्थापक है। उनके कर कमलों द्वारा फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों और टेक्नीशियन को अवॉर्ड दिया जाएगा। अवॉर्ड शो १० जून को मुंबई के जुहू स्थित मेयर हॉल में सम्पन्न होगा। इसकी जानकारी शो के ऑर्गनाइजर सुकेश कल्याण पड़वल ने दी।


More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –