December 12, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

कल हमारा है – आईना सिंह गिरजा शंकर अग्रवाल की एक रिपोर्ट.

कल हमारा है – आईना सिंह गिरजा शंकर अग्रवाल की एक रिपोर्ट.
गिरजाशंकर :- आईना सिंह ( सोनिया ) जी आप क्या करती है ?
आइना :- मै मॉडलिंग और सिंगिंग के साथ शार्ट फिल्मो मे काम कर रही हूं l
गिरजा शंकर :- आईना जी आगे क्या कर रही है?
आइना :- मैं पिछले दिनों श्री के .सी. बोकाडिया जी की एक सीरियल के पायलट की शूटिंग में मुंबई गई थी, वहां पर मेरी मुलाकात पुनाराम देशवाल से हुई और उन्होंने अपने एक मित्र डॉ.नत्थू लाल पटेल जी का नंबर दिया l बाद में मैं पुनाराम जी का रिफरेंस देकर पटेल जी से बात की। डॉक्टर पटेल साहब मध्य प्रदेश से है और उन्होंने मध्य प्रदेश में ही कई फिल्मो और सीरियलो मे काम किया हैं l मध्य प्रदेश मे कई फ़िल्म और सीरियल का निर्माण किया हैं उनकी फिल्मे साफ सुधरी और उनमे एक सन्देश होता हैं,फिर उन्होंने अपनी एक शॉर्ट फिल्म एक महत्वपूर्ण भूमिका दी यह फिल्म जालना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा रही है l मेरे अभिनय से प्रभावित होकर उन्होंने अपने मित्र निर्माता निर्देशक़ श्री बाल नवले जी श्री संदीप बाथम जी से मुलाकात कराई l श्री पटेल जी की वजह से श्री बाल नवले जी ने अपनी फिल्म गुड बाय सर जी में एक महत्वपूर्ण रोल दिया और श्री संदीप बाथम जी ने अपनी फिल्म अहंकार काम देने का वादा किया है l मुझे उम्मीद है कि डॉ. पटेल की आने वाली फिल्मों में भी मुझे मौका देंगे जिसमें मैं अपनी अभिनय क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा l और अगर आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद रहा तो एक दिन मैं भी इस लाइन में सफल हो सकूं l