September 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

मुम्बई में हिंदुस्तान रत्न अवार्ड शो भव्य रूप से सम्पन्नमुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) –

मुम्बई में हिंदुस्तान रत्न अवार्ड शो भव्य रूप से सम्पन्न
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) –
‘हिंदुस्तान रत्न अवार्ड’ का आयोजन अट्ठारह मई को ‘मुक्ति कलचरल हब’ मॉडल टाउन अंधेरी वेस्ट में बड़े भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन के संयोजक मुम्बई में चर्चित समाचार पत्र मुम्बई ग्लोबल न्यूज़ के संपादक प्रकाशक राजकुमार तिवारी और मयूरी मीडिया नेटवर्क के पुनीत खरे साथ में पार्थ कोटक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सहसंयोजक उत्तम भंसाली और रामप्रसाद शर्मा हैं। राजकुमार तिवारी देशों और विदेशों में अवॉर्ड शो का आयोजन कर नवीन प्रतिभा, व्यवसायी, समाजसेवकों आदि को प्रोत्साहित करते रहते हैं। यह मुम्बई ग्लोबल की ओर से बीसवाँ अवार्ड शो है। इस अवार्ड शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल उपस्थित रही। इस अवार्ड शो में कई जानेमाने हस्तियों ने शिरकत किया। जिसमें अभिनेता सुरेंद्र पाल, शीबा आकाशदीप, पाखी हेगड़े, बॉलीवुड गायक अरविंदर सिंह, अंजुमन मुग़ल, आसिफ फरीदी (गायक और म्यूजिक कंपोजर) की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में नए कलाकारों, समाजसेवक, मेकअप आर्टिस्ट, नेता और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में चीफ गेस्ट रहे, सरस्वती देवी माता जी, डॉक्टर अजय सहाय, डॉक्टर मुकेश साहू माहेश्वरी, राज पांडेय, रामकुमार पाल, मिस्टर अभिजीत राणे, पायल परमानिक, डॉक्टर आर एस राजू और उत्तम भंसाली। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रही सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर रितु गोयल, मोटिवेशनल स्पीकर ज्योति त्रिपाठी, शेर ए फज़ैन, अभिनेत्री और मॉडल शीबा शेख, निर्माता निर्देशक गणेश शाहू , हिंदुस्तान रत्न अवार्ड से कई हस्तियां सम्मानित हुई जिनमें बिजनेसमैन संजय तिवारी, प्रोफेशनल सेलिब्रिटी मेकअप एंड हेयर आर्टिस्ट लता सोलंकी, इंटरनेशनल स्पिरिचुअल गुरु आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रकाश टाटा, अभिनेता एडीएम पॉवर हीरो, अभिनेता राजीव सिंह, वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर एडी मानेक, गायक सूर्य प्रकाश दुबे, अभिनेता प्रिंस ग्रोवर, इंटरनेशनल मॉडल, मिस गुजरात अभिनेत्री दीपिका आर पाटिल, आज की न्यूज़ चैनल के चीफ एडिटर नासिर टांगले, लेखक और निर्देशक मिराल शाह, गायिका अभिनेत्री संस्कृति घोष चाइल्ड आर्टिस्ट और मॉडल वेदांश दिनकर शिंदे और लिज़ाना मालेक, हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट रेखा उपाध्याय, निर्माता विशाल भट्ट, नरेश रॉक्स (मार्केटिंग एंड प्रोमोशन), एम जे अवॉर्ड की फाउंडर मोनिका सोनी आदि। कुछ हस्तियों को स्पेशल कैटेगरी में सम्मानित किया गया जिनमें राव साहब लोखंडे को बेस्ट बिजनेस मैनेजमेंट, ज़ैशा नैंसी को मिस परफेक्शनिस्ट, पूनम चोपड़ा को बेस्ट आइटम डांसर, कौशिक शाह और मुकेश तौलिया को बेस्ट बिजनेसमैन। कुछ मॉडल को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट दिया गया जिनमें खुशबू कुमारी, प्रहवी पाठक, तहसीन खान, मेघा हेमदेव। कुछ मॉडल को क्राउन और गिफ्ट से सम्मानित किया गया जिनमें मिस हिंदुस्तानी डायमण्ड विजेता रही मिस स्वाति सरोज, मिसेस हिंदुस्तानी डायमण्ड विजेता रही मिसेस रोमा सरकार, मिसेस हिंदुस्तानी गोल्ड विजेता रही मिसेस जयश्री पाटिल। अवॉर्ड शो के आयोजक राजकुमार तिवारी अब तक कई अवार्ड शो कर चुके हैं और आगे भी लोगों के कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड शो या किसी नवीन मंच का आयोजन करते रहेंगे। राजकुमार तिवारी ने अपना विचार साझा किया और बताया कि इस तरह अवार्ड शो करने का उनका मुख्य उद्देश्य है, उन व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें उचित प्लेटफॉर्म मुहैया करना जो अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं या समाज सेवा कर रहे हैं। लोगों को इस प्रकार सम्मानित करने से उनके भीतर भी नवीन जोश और उत्साह उत्पन्न होता है।