चीन, दक्षिण कोरिया और यूरोप के देशों में फैल रही खतरनाक कोरोना लहर को देखते हुए सरकार बूस्टर डोज पर बड़ा प्लान बना रही है। इस समय देश के स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लग रही है। कई देशों में ओमीक्रोन के खतरनाक संक्रमण के मद्देनजर अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक देने की तैयारी हो रही है। सूत्रों ने बताया है कि सरकार के स्तर पर यह मंथन हो रहा है कि इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाए या 18 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्टर उपलब्ध कराया जाए। बूस्टर डोज में जल्दी की अपनी वजह भी है। देश में चौथी लहर का खतरा बना हुआ है। उधर, दुनिया के कई देशों में हालात बिगड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार अपनी तैयारी को पुख्ता रखना चाहती है। एक अधिकारी ने बताया कि उम्र की पात्रता के साथ-साथ सरकार कई अन्य फैक्टरों का आकलन कर रही है, जैसे- वैक्सीन का उत्पादन कैसे होगा और समय पर सप्लाई कैसे होगी और कितनी जल्दी बूस्टर उपलब्ध कराया जा सकता है। यह जरूर तय माना जा रहा है कि सरकार देशभर में बूस्टर शॉट लगाना जारी रखेगी और फिलहाल इसे रिटेल मार्केट में उपलब्ध नहीं कराएगी।अमेरिका के टॉप संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने आगाह किया है कि कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के ज्यादा संक्रामक सब-वेरिएंट बीए.2 के कारण जल्द ही अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हो सकती है। उधर, जनवरी 2021 के बाद पहली बार चीन में किसी कोविड मरीज की मौत हुई है। दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोरोना के नए मामलों में फिर से वृद्धि के बीच भारत के विशेषज्ञों का मानना है कि व्यापक टीकाकरण कवरेज और संक्रमण के बाद बनी प्रतिरोधक क्षमता को देखते हुए भारत में भविष्य में किसी भी लहर का गंभीर प्रभाव होने की आशंका नहीं है।
More Stories
मुंबई लेट्स विन द हार्ट थियेटर सोसाइटी द्वारा शनिवार को नाटक हन्नु हटेला से लड़की सेट क्यों नहीं होती का मंचन अँधेरी पश्चिम के शाकुंतलम स्टूडियो में किया गया।
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –