गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
कल 17 मार्च 2022 होलिका दहन की शाम को हमारे सक्रिय समाज सेवक संगठन के ग्रीष्मकालीन प्याऊ राहगीरों के लिए की पहली प्याऊ का उद्घाटन जीवाजी गंज स्थित मंगलम होजरी पर उद्घाटन किया गया इस प्याऊ की स्थापना तृप्ति राजेश अग्रवाल एवं श्री दीपक जयसवाल जी के सहयोग से सम्भव हुई और इसका सुचारु रूप से संचालन राजेश अग्रवाल एवं तृप्ति अग्रवाल जी के द्वारा किया जाएगा इस कार्यक्रम में श्रीमती नीलम गर्ग , श्री मनोज गर्ग जी , श्री महावीर सिंह धाकड़ जी , अधिवक्ता अर्चना सिंह धाकड़ जी गिरिजा अग्रवाल , साधना अग्रवाल ,आस्था सिंह मनोज चौरसिया और बंटी कुशवाह मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम की जानकारी संगठन की अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी सांघी के द्वारा प्रदान की गई ।आप भी यदि अपने कार्यालय या दुकान के बाहर प्याऊ लगवाना चाहते है तो 9669116679 पर सम्पर्क कर सकते है

More Stories
मैं केंद्र में आपकी सरकार गिरा दूंगा: KCR की BJP को चुनौती
Bill Gates ने शेयर किया अपना 48 साल पुराना Resume , नौकरी तलाश रहे युवाओं को मिलेंगे स्पेशल टिप्स
Ashwin को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने पर भड़के दिग्गज, इन दावों को किया खारिज