कुशीनगर : नीता और लष्मीना इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन बन रही भोजपुरी सिनेमा जगत की बहुत बड़ी फिल्म इंस्पेक्टर विक्रम की भुमिका में दिखाई देंगे अभिनेता शशांक मुन्ना तूफानी कुछ महीने पहले अपनी फिल्म जनता की अदालत की शूटिंग खलीलाबाद में शुटिंग समाप्त करने के बाद उसी बैनर बन रही अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है शशांक मुन्ना तूफानी |
जिसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में बड़ी जोर शोर से चल रही है फ़िल्म ने निर्माता विनोद कुमार है इस फिल्म के निर्देशन का कार्यभार राम बृक्ष गोंड के कंधो पर सौंपा गया है इस फिल्म में आप सभी को मुन्ना तूफानी जबरदस्त अभिनय करते हुए दिखेंगे फिल्म के नाम से लग रहा है दर्शकों को ज्यादा एक्शन से साथ रोमांस कॉमेडी और मुन्ना तूफानी का खतरनाक एक्शन का फुल डोज देखने को मिलेगा |
यह फिल्म संपूर्ण रूप से पारिवारिक के साथ सा शुद्ध साफ सुथरी फिल्म होगी |
इस फिल्म में गीत दिया प्यारेलाल कवि ने और संगीत से सजाया है आज़ाद सिंह ने फिल्म के प्रचारक बृजेश जायसवाल है
फिल्म के भूमिका में शशांक मुंन्ना तूफानी , सोनम तिवारी , शालू सिंह , शिवा शर्मा , संजय पांडे , अयाज़ खान , रत्नेश बरनवाल , जागृति गुप्ता आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।


More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।