October 10, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

शान ने बढ़ाई आर डी डी शो की शान

द आर डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो ने 800 एपिसोड पूरे कर लिए है जिसमें खास मेहमान रहे बॉलीवुड के जाने माने गायक शान जिन्हें वॉइस ऑफ़ मिलिनियम कहा जाता है रिड्ज़ ने बताया की शान वास्तव मे बहुत नेक दिल इंसान है वे हमेशा पॉजिटिव रहते है। शान इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है उन्होंने जीवन मे बहुत मेहनत की है रिड्ज़ ने बताया की शान ने अपनी शुरूआती दौर के बारे मे बताया की वह बचपन में बेंडरा में मैपिंग किया करते थे उन्होंने केवल टीवी पॉइंट्स में, बुटीक मे सेल्समेन का काम किया और उसके बाद इंडस्ट्री में आये शान ने कई रियलिटी शो होस्ट किये जैसे की सा रे गा मा पा, अवार्ड शो इत्यादि इसके लिए उन्हें काफी अवार्ड मिले इसके बाद फिर वो सिंगिंग लाइन में आये और अभी तक शान 2000 से ज्यादा सॉन्ग गा चुके है और रिड्ज़ ने बताया की शान का पहला गाना था मुसुमुसुहासी जो की काफी हिट हुआ और उसके बाद चाँद सिफारिश, बहती हवा सा था वो, जब से तेरे नैना, चार कदम इत्यादि कई हिट गीत गाये और जिसके लिए फिल्मफेयर अवार्ड, आइफा अवार्ड, जी सीने अवार्ड, स्टार स्क्रीन अवार्ड इत्यादि कई अवार्ड से सम्मानित किया गया रिड्ज़ ने बताया की शान ने शो की बहुत तारीफ की और गीत गा कर लोगों को मंत्र मुग़द्ध किया और हिमाचल की तारीफ करते हुए शान ने कहा कि हिमाचल शिमला के लोग बहुत अच्छे और खूबसूरत होते है और हिमाचल के लोक गीत की सराहना की और कहा की हिमाचल मुझे बहुत अच्छा लगता है। रिड्ज़ ने बताया की शान से मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी और बहुत कुछ सिखने को मिला।