October 9, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

भारत-इंग्लैंड टी20 मुकाबलों में विराट कोहली ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, ये हैं टॉप-5

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं. विराट ने 17 मैचों में 44.38 की औसत से 577 रन बनाए हैं.

यहां दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर है. बटलर ने 17 मैचों में 33.90 की औसत से 373 रन जड़े हैं.

इस लिस्ट में तीसरा नाम हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन का है. मोर्गन ने 16 मैचों में 26.69 की बल्लेबाजी औसत से 347 रन बनाए हैं.

इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय यहां चौथे पायदान पर हैं. रॉय ने अब तक भारत के खिलाफ 12 मैच खेले हैं और 27.08 की औसत से 325 रन जड़े हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. रोहित ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 11 मैचों में 39.62 की औसत से 317 रन बनाए हैं.