October 5, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –

मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – अभिनेता अभिषेक कुमार गौतम वाराणसी के रहने वाले हैं। अपने किरदार को कुम्भ रिश्तों का संगम फिल्म में खूब निभा रहे। तथा अभी तक कई हिंदी,भोजपुरी फ़िल्मों मे काम कर चुके हैं। और एक अलग पहचान बना ली है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में,उनकी आने वाली हिन्दी सीरीज पंचायत एक प्रेम कथा की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रहीं ।उन्होंने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि वो कभी भी ऐक्टिंग की दुनिया मे नहीं आना चाहते थे। लेकिन अचानक उनकी मुलाकात बॉलीवुड अभिनेता कृष्णा चौबे से हुए । जो कई हिन्दी ,भोजपुरी ,हॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। और अपना खुद का एन.जी.ओ.भी चलाते हैं। सामाजिक विकास की दिशा में काम करते हैं ।अभिषेक ने बताया, कि मेरे जीवन की असली पहचान मेरे गुरु श्री कृष्णा चौबे जी ने मुझे दी। आज उनकी वजह से मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूँ। मुझे आज भी वो दिन याद है। जब मैं डरता था। एक्टिंग करते समय और कृष्णा सर मुझे कभी डांट कर कभी प्यार से समझाते थे। जब मैं डरता तब वो एक ही बात कहते “लहरों से डरकर नौका कभी पार नहीं होती कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती’।और आज मैं ऐक्टिंग करने के साथ साथ एन. जी. ओ में उनके आशीर्वाद से ऐक्टिंग भी सिखाता हूँ। मेरा सदैव यही दुआ हैं । कि मेरे गुरु श्री कृष्णा चौबे का आशीर्वाद सदा बना रहे। यही मेरी मनोकामना है कि वो हमेशा मेरे साथ रहे।उनका आशीर्वाद प्राप्त हो।