April 27, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

 इंदौर और भोपाल में भी होगी G-20 की बैठक

दुनिया के विकासशील और विकसित देशों (Developed Country) के संगठन जी-20 (G 20 Summit) की बैठकें अगले साल यानी 2023 में भारत (India) में आयोजीत होने वाली हैं. इसको लेकर मध्य प्रदेश को भी एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दरअसल इसके लिए कुछ बैठकें प्रदेश के इंदौर (Indore) और राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी आयोजित की जाएंगी. 1 दिसम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2023 के बीच देश भर में कुल 190 बैठके होनी हैं.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता कमेटी का गठन
मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में G-20 की संभावित बैठकों के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में आवभगत, आवास और सुरक्षा के लिए एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी में मुख्य सचिव के साथ, एसीएस (सामान्य प्रशासन), एसीएस (गृह विभाग ), प्रमुख सचिव (उद्योग विभाग) और सीईओ (अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान) भोपाल होंगे.