September 30, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

विराट कोहली सहित 5 खिलाड़ी, जिनके शर्मनाक प्रदर्शन से हारा भारत

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में भारतीय टीम (IND vs ENG) को 7 विकेट से हार मिली। 378 रनों का लक्ष्य देने के बाद भी भारतीय टीम मुकाबले को अपने नाम नहीं कर पाई। इंग्लैंड ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक की मदद से मुकाबले को अपने नाम किया। इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही। भारत के पास 15 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हम आपको 5 उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस हार के जिम्मेदार रहे। क्रिकेट फैंस दो साल से विराट कोहली के शतक का इंतजार कर रहे है। इस मैच में सभी को उनके बल्ले से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दोनों पारियों में वह फेल रहे। पहली पारी में 11 रन बनाने वाले कोहली ने दूसरे पारी में 20 रन बनाए। जिसकी वजह से अब उनके टीम में होने पर भी सवाल उठने लगे हैं।

पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए थे, जिसमें दो निचले क्रम के बल्ले के ही थे। उन्होंने 11.4 ओवर की गेंदबाजी की और 66 रन खर्च किए, यानी हर ओवर में करीब 6 रन। दूसरी पारी की स्थिति भी ऐसी ही रही। उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 15 ओवर में 98 रन खर्च किए।शुभमन गिल मैच की दोनों पारियों में जिस तरीके से आउट हुए हैं, वैसे आउट होने इंग्लैंड में किसी गुनाह से कम नहीं है। दोनों बार उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर छेड़ने की कोशिश की और स्लिप में कैच दे बैठे।
सुरेश रैना की तरह श्रेयस अय्यर भी पटकी हुई गेंद के खिलाफ सहज नहीं होते हैं और यह बात अब जगजाहिर हो गई है। इंग्लैंड ने दोनों पारियों में उन्हें ऐसे ही शिकार बनाया। मैच से पहले ही पता था कि अय्यर को पटकी हुई गेंद से टारगेट किया जाएगा और हुआ भी ऐसा ही।

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव थे, लेकिन बेहतरीन बल्लेबाज होनी की वजह से शार्दुल ठाकुर को मौका मिला। उन्होंने इसी सीरीज के पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई थी। लेकिन इस मैच में उनके बल्ले से 38 गेंदों पर 5 रन निकले। गेंदबाजी में उन्होंने पहली पारी में 7 ओवर में 48 और दूसरी पारी में 11 ओवर में 65 रन दिए।