September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

वाराणसी को मिलेगी नाइट बाजार की सौगात, पीएम मोदी 7 जुलाई को करेंगे उद्घाटन

वाराणसी (Varanasi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र है. 7 जुलाई को मोदी काशी (Kashi) के दौरे पर रहेंगे. वे जब भी यहां आते हैं. क्षेत्र की जनता को कुछ न कुछ तोहफा जरूर देकर जाते है. 5 घंटे के उनके दौरे में वैसे तो कई कार्यक्रम हैं लेकिन इस बार चर्चा नाइट बाजार की खूब हो रही है. वैसे कहते भी हैं कि काशी शहर कभी सोता नहीं है.

उत्तर प्रदेश में विकास और रोजगार के नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे है, योगी सरकार काशी में बेकार पड़ी जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए सरकार ने फ्लाईओवर के नीचे अनुपयोगी पड़ी जगहों को सजा संवार कर सुविधा युक्त करके उपयोगी बना दी है.

काशी में कहां सजेगा नाइट बाजार?
अब लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार सजेगा. यहाँ काशी की कला व संस्कृति दिखेगी साथ ही बनारसी खान पान का स्वाद मिलेगा. व्यवस्थित यातायात के साथ जनता के जरूरतों का ध्यान रखकर योगी सरकार अर्बन प्लेस मेकिंग का काम की है. पीएम की सात जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी दौरे में इसका लोकार्पण संभावित है.

खाली जगहें अक्सर हो जाती हैं अतिक्रमण का शिकार
खाली पड़ी जगह अक्सर अतिक्रमण का शिकार हो जाती है. लेकिन योगी सरकार अब ऐसा नहीं होने देगी. सरकार ने अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत ऐसी जगह रोजगार उपलब्ध कराने के उपयोग में लाई है. वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार विकसित हो रहा है और जनता के लिए सुविधा युक्त चीजें बनी है. जिसकी लागत करीब 10 करोड़ है.