January 12, 2025

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

अब वेब सीरीज़ से नजर आने वाली हैं काजोल

बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले कई सितारों ने OTT प्लेटफॉर्म का रुख किया है. यहां भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है. अब लिस्ट में एक्ट्रेस काजोल (Kajol) का नाम भी जुड़ चुका है. यूं तो उन्होंने फिल्म ‘त्रिभंगा’ (Tribhanga) से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिया है. अब वह वेब सीरीज में डेब्यू करने वाली हैं.

काजोल लंबे समय से अपनी वेब सीरीज सलाम वेंकी (Web Series Salaam Venky) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने इस सीरीज का ऐलान किया था. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, ‘आज हम एक नई कहानी की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. यह एक कहानी है, जिसे लोगों को बताना चाहिए था, एक रास्ता जिसे लेना था और एक जीवन जिसे मनाया जाना था. हम इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को आपके साथ साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं’. यह वेब सीरीज़, डिज़्नी हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) के लिए बनाई जा रही है और इसे डायरेक्ट करेंगे ‘द फैमिली मैन’ के लेखक सुपर्ण वर्मा.

सलाम वेंकी की कहानी
सलाम वेंकी (Salaam Venky) की कहानी एक मां के संघर्ष को दर्शाएगी, जो कि परिस्थितियों से मजबूर होकर अपने बच्चों के लिए काम करने निकलती है. इसके बाद किस तरह वह राजनीति, क्राईम और परिवार के बीच में उलझेगी, इसी के इर्द गिर्द बुनी गई है इस सीरीज की कहानी. जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2021 में आई फिल्म त्रिभंगा भी तीन पीढ़ियों की औरतों की कहानी थी. ऐसे में देखना होगा कि इस बार ‘सलाम वेंकी’ में काजोल कितने अलग तरीके से पर्दे पर नजर आएंगी.