April 22, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

Ashwin को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने पर भड़के दिग्गज, इन दावों को किया खारिज

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में इंडिया ने आर अश्विन (R Ashwin) को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है अश्विन को टीम में जगह नहीं देने का फैसला बहुत बहुत खराब है.

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली ने भी अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह मिलने की उम्मीद जताई थी. अली को यकीन था कि एजबेस्टन की पिच को देखते हुए इंडिया जडेजा के साथ अश्विन को भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अश्विन को एक बार फिर से इंग्लैंड में खेले जा रहे टेस्ट से बाहर रहना पड़ा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद अश्विन को ज्यादा सपोर्ट मिलने की उम्मीद की जा रही थी. इससे पहले जब रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच थे तो उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेले गए चार टेस्ट से अश्विन को टीम से बाहर रखने का फैसला किया था.

जडेजा को मिलती है प्राथमिकता

ऐसा माना जाता है कि जडेजा को उनकी बल्लेबाजी के चलते टीम में प्राथमिकता मिल रही है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मार्क बुचर इस तर्क से सहमत नहीं है. मार्क बुचर का कहना है कि अश्विन भी अच्छे बल्लेबाज हैं और उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक दर्ज हैं.

अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 87 विकेट हासिल कर चुके हैं. अश्विन के पास इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका है. लेकिन टीम इंडिया विदेश में टीम इंडिया अश्विन को अपने नंबर वन स्पिनर के तौर पर नहीं देख रही है और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ता है.