पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में उस समय बवाल और जमकर तोड़फोड़ हुई जब स्टार सिटी मॉल (Star City Mall) में सैमसंग कंपनी (Samsung Company) के कर्मचारियों पर ईश निंदा (Blasphemy) करने का आरोप लगा. इस मामले में पुलिस ने कंपनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि कराची के स्टार सिटी मॉल में एक वाईफाई डिवाइस (Wifi Device) इंस्टॉल किया गया था इससे कथित तौर पर ईश निंदा की गई.
डॉन न्यूज पेपर में छपी खबर के मुताबिक कराची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी वाई फाई को बंद करा दिया है. साथ ही पुलिस ने उस डिवाइस को भी जब्त कर लिया है जिससे ईश निंदा की गई. मामले पर सैमसंग कंपनी ने माफी मांगी है और कहा कि कंपनी ने धार्मिक मामलों पर तटस्थता बनाए रखी है.
More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।