September 30, 2023

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

पाकिस्तान में Samsung कंपनी पर ईशनिंदा का आरोप

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में उस समय बवाल और जमकर तोड़फोड़ हुई जब स्टार सिटी मॉल (Star City Mall) में सैमसंग कंपनी (Samsung Company) के कर्मचारियों पर ईश निंदा (Blasphemy) करने का आरोप लगा. इस मामले में पुलिस ने कंपनी के 27 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि कराची के स्टार सिटी मॉल में एक वाईफाई डिवाइस (Wifi Device) इंस्टॉल किया गया था इससे कथित तौर पर ईश निंदा की गई.

डॉन न्यूज पेपर में छपी खबर के मुताबिक कराची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी वाई फाई को बंद करा दिया है. साथ ही पुलिस ने उस डिवाइस को भी जब्त कर लिया है जिससे ईश निंदा की गई. मामले पर सैमसंग कंपनी ने माफी मांगी है और कहा कि कंपनी ने धार्मिक मामलों पर तटस्थता बनाए रखी है.