September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

अग्निपथ विरोध: ट्रेनें रद्द, स्टेशन पैक, बॉर्डर पर जाम

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भारत बंद के कारण रेलवे सैकड़ों ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।बिहार में अग्निपथ स्कीम का सबसे ज्यादा विरोध हुआ है। रेलवे ने बिहार जाने वाली कई अहम ट्रेनें को भी रद्द कर दिया है।गुरुग्राम से दिल्ली आ रहे गाड़ियों की चेकिंग के कारण सीमा पर जबरदस्त जाम लगा हुआ है।ट्रेनें कैंसिल होने के कारण दूर जाने वाले यात्री स्टेशन पर फंस गए हैं।जाम के कारण ऑफिस जाने वाले लोग हुए लेट।

भारत बंद को देखते हुए दिल्ली से सटे नोएडा में भी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है।

नोएडा के करीब चिल्ला बॉर्डर पर लगा लंबा जाम। महामाया फ्लाईओवर तक लगा गाड़ियों की कतार।फरीदाबाद में दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर भी पुलिस की तैनाती। पल्ला क्षेत्र में लगने वाले बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों को रोक रही है पुलिस।यूपी के मथुरा से ऐसी तस्वीरें सामने आई। यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान बसों को निशाना बनाया। यहां पर राहगीर बिल्कुल सहम गए। महिलाएं यहां-वहां भागने लगीं। कई महिलाओं के गोद में बच्चे थे, वो अपने बच्चों को बचाते हुए वहां से निकलीं और फिर पुलिस वाहन के पीछे छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग भी की।भारत सरकार ने सेना भर्ती में नए नियम लागू किए है। इस योजना को अग्निपथ योजना कहा गया। जो इस योजना में चार साल तक सेना में भर्ती होने जाएगा उसको अग्निवीर कहा जाता है। मगर देश के कई प्रदेशों में इसके खिलाफ हिंसा शुरू हो गई है। हिंसा में दोनों ही तरफ के लोग घायल हो रहे हैं। इधर युवक तो दूसरी ओर पुलिस बलों में लगे लोग।