September 30, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक, किसे मिलेगी T20 World Cup टीम में जगह? इरफान पठान ने चुनी अपनी इलेवन

इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप खेला जाना है. इस टूर्नामेंट से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, किसे विश्व कप टीम में जगह मिलेगी. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने टी20 विश्व कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है.

इरफान पठान ने ऋषभ पंत को नहीं दी जगह

पूर्व ऑलराउंडर ने 2022 टी20 विश्व कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है. पंत लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भी वह सिर्फ 58 रन ही बना सके. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पंत ने सिर्फ 33 रन बनाए थे. टी20 इंटरनेशनल में पंत अब तक कमाल नहीं कर सके हैं.

दिनेश कार्तिक को मिली जगह

इरफान पठान ने 37 साल के दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज से तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है. कार्तिक ने वापसी के बाद टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा.

राहुल-रोहित ओपनर तो ऐसा है गेंदबाजी विभाग

इरफान पठान ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना है. वहीं तीन नंबर पर विराट कोहली और चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह हैं.

हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इरफान पठान ने श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन जैसे स्टार खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया है.

2022 टी 20 विश्व कप के लिए इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.