October 10, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने दी LIC के शेयर खरीदने की सलाह, मिल सकता है बंपर रिटर्न!

एलआईसी के शेयर (LIC Share) के शेयर स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange) पर लिस्टिंग के महज एक महीने के भीतर शेयर अपने आईपीओ ( IPO ) प्राइस से 31 फीसदी नीचे लुढ़क चुका है और शेयर 658 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा. लेकिन सोमवार को शेयर के लिए बड़ी खबर आई है. दिग्गज विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मार्गन (JP Morgan) ने एलआईसी के शेयर को इन स्तरों पर खरीदने की सलाह देते हुए कहा है कि शेयर 29 फीसदी का रिटर्न अपने मौजूदा लेवल से दे सकता है.

एलआईसी के शेयर में 29 फीसदी का आ सकती है उछाल
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेपी मार्गन (JP Morgan) ने एलआईसी के शेयर पर अपने कवरेज में कहा है कि बाजार, हाल में लिस्ट हुए एलआईसी के शेयर के प्राइसिंग को लेकर गलत अनुमान लगा रहा है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक एलआईसी के शेयर में जितनी गिरावट आनी थी वो पूरी हो चुकी है. जेपी मार्गन (JP Morgan) ने एलआईसी के शेयर पर अपने कवरेज को बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है और मार्च 2023 तक 840 रुपये तक शेयर के जाने का लक्ष्य दिया है. यानि मौजूदा लेवल से शेयर 29 फीसदी का रिटर्न इन स्तरों पर निवेश करने वाले निवेशकों को दे सकता है.

आईपीओ के निवेशकों को बड़ी राहत!
बहरहाल जेपी मार्गन (JP Morgan) के एलआईसी के शेयर पर रिपोर्ट से उन निवेशकों और पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत मिली होगी जिन्होंने एलआईसी के आईपीओ में निवेश किया था. एलआईसी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 31 फीसदी नीचे आ चुका है. एलआईसी का आईपीओ 949 रुपये प्रति शेयर पर आया था. लेकिन अब शेयर 658 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि आईपीओ प्राइस से 291 रुपये नीचे. एलआईसी के शेयर का मार्केट कैपिटलाईजेशन घटकर 4.16 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. एलआईसी का मार्केट कैप आईपीओ प्राइस के हिसाब से 6 लाख करोड़ रुपये था जो घटकर 4.16 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. यानि एलआईसी के मार्केट कैप ( Market Capitalization) में 1.84 लाख करोड़ रुपये की सेंध लग चुकी है.