सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध बिहार में तेज होता जा रहा है। बुधवार को बक्सर और मुजफ्फरपुर से शुरू हुआ ये विरोध अब बिहार के कई दूसरे जिलों तक पहुंच गया है। गुरुवार की सुबह से ही आरा, नवादा, जहानाबाद और सहरसा में नौजवानों ने इसके खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया।
जहानाबाद
सबसे पहले बात जहानाबाद की जहां सेना की नई भर्ती स्कीम के विरोध में सड़क पर टायर जलाकर काको मोड़ के नजदीक अपने गुस्से का इजहार किया। छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी जमकर नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने रेलवे स्टेशन का रुख किया और ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गए। छात्रों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को टीओडी यानी ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ को वापस लेना ही होगा।
नवादा
नवादा में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। प्रजातंत्र चौक पर जोरदार हंगामा और आगजनी हुई।
आरा
सेना बहाली नियमों में बदलाव को लेकर आरा में भी सैंकड़ों की संख्या में छात्र रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम करने की कोशिश की। मौके पर आरपीएफ जीआरपी के अलावा स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची जो छात्रों को समझाने की कोशिश करती नजर आई।
जहानाबाद, नवादा और आरा के अलावा सहरसा में भी सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार की सुबह से रेलवे ट्रैक जाम किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच पर डंडे भी फेंके गए।
More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।