December 11, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

‘अग्निपथ’ पर बढ़ा बवाल, कई शहरों में सड़कों पर आगजनी, ट्रेनें रोकीं

सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध बिहार में तेज होता जा रहा है। बुधवार को बक्सर और मुजफ्फरपुर से शुरू हुआ ये विरोध अब बिहार के कई दूसरे जिलों तक पहुंच गया है। गुरुवार की सुबह से ही आरा, नवादा, जहानाबाद और सहरसा में नौजवानों ने इसके खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया।

जहानाबाद
सबसे पहले बात जहानाबाद की जहां सेना की नई भर्ती स्कीम के विरोध में सड़क पर टायर जलाकर काको मोड़ के नजदीक अपने गुस्से का इजहार किया। छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी जमकर नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने रेलवे स्टेशन का रुख किया और ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गए। छात्रों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को टीओडी यानी ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ को वापस लेना ही होगा।

नवादा
नवादा में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। प्रजातंत्र चौक पर जोरदार हंगामा और आगजनी हुई।

आरा
सेना बहाली नियमों में बदलाव को लेकर आरा में भी सैंकड़ों की संख्या में छात्र रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम करने की कोशिश की। मौके पर आरपीएफ जीआरपी के अलावा स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची जो छात्रों को समझाने की कोशिश करती नजर आई।

जहानाबाद, नवादा और आरा के अलावा सहरसा में भी सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार की सुबह से रेलवे ट्रैक जाम किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच पर डंडे भी फेंके गए।