April 26, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

CNG गाड़ी चालने वालों की बल्ले-बल्ले, अब गैस खत्म होने पर नहीं होगी टेंशन

एनर्जी डिस्‍ट्रीब्‍यूटर स्‍टार्टअप ‘द फ्यूल डिलीवरी’ जल्‍द ही मुंबई में CNG की होम डिलीवरी शुरू करेगी। यानी पेट्रोल और डीजल की तरह आप CNG भी अपने घर पर मंगा पाएंगे। इस सर्विस से उन ग्राहकों के लिए CNG की टेंशन खत्म हो जाएगी, जिनके घर से CNG स्टेशन दूर हैं। मुंबई में इस सर्विस को शुरू करने के लिए ‘द फ्यूल डिलीवरी’ ने महानगर गैस लिमिटेड के साथ एक LOI पर हस्‍ताक्षर किए हैं। दोनों कंपनियों के बीच करार के तहत शहर में CNG स्‍टेशन की स्‍थापना की जाएगी। ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को उनके घर पर ही कम्‍प्रेस्‍ड नेचुरल गैस (CNG) उपलब्‍ध कराई जाएगी।24 घंटे सर्विस उपलब्ध रहेगी
द फ्यूल डिलीवरी ने बताया कि CNG की डोरस्‍टेप डिलीवरी सर्विस 24 घंटे और सप्‍ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। इसके जरिए CNG से चलने वाले ऑटो रिक्शा, कैब, कार, निजी और कमर्शियल व्हीकल, स्कूल बसों सहित अन्य वाहनों की ईंधन संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाएगा। शहर में जगह-जगह बनाए जाने वाले मोबाइल CNG स्टेशनों की मदद से ग्राहकों को उनके दरवाजे पर ईंधन पहुंचाया जाएगा। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि ग्राहक कब से CNG का ऑर्डर कर। कंपनी ने जल्‍द यह सुविधा शुरू करने का भरोसा दिया है।पेट्रोल पंप की लंबी लाइन का टाइम बचेगा
अभी CNG गाड़ियां चलाने वालों को टैंक भराने के लिए पंप पर लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ता है। इसकी बड़ी वजह ये है कि पेट्रोल-डीजल के मुकाबले CNG के पंप बेहद सीमित संख्‍या में होते हैं। इसकी होम डिलीवरी शुरू होने के बाद बाद ग्राहकों को CNG के लिए लंबी-लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्‍टार्टअप ने कहा है कि फिलहाल उसे मुंबई में दो मोबाइल CNG स्टेशन संचालित करने के लिए MGL (महानगर गैस लिमिटेड) से मंजूरी मिल गई है। यह सर्विस अगले तीन महीनों में मुंबई के सायन और महापे से शुरू होगी और धीरे-धीरे इसे शहर के अन्य हिस्सों में भी शुरू किया जाएगा।