उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार की वापसी का अनुमान लगा रहे हैं। मतदान से पहले हुए ओपिनियन पोल के अनुमान यूपी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) में कड़ी टक्कर दिखा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी का चेहरा हैं तो सपा की साइकिल अखिलेश यादव चला रहे हैं। सूबे की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव आज शाम पूरा हो गया। शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद यूपी का एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए। उत्तर प्रदेश का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका पता 10 मार्च 2022 को चलेगा। उसी दिन यूपी समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना के बाद निर्वाचन आयोगचुनाव परिणाम घोषित करेगा।
एग्जिट पोल : यूपी में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत
यूपी चुनाव के एग्जिट पोल बीजेपी की सत्ता में वापसी दिखा रहे हैं। सीएनएन न्यूज-18 ने बीजेपी गठबंधन को 262-277 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। यह एग्जिट पोल सपा गठबंधन को 119-134 सीटें दे रहा है। ETG रिसर्च का एग्जिट पोल यूपी में बीजेपी+ को 230-245 मिलने का अनुमान लगा रहा है जबकि सपा+ को 150 से 165 सीटें। Newsx-Polstrat का एग्जिट पोल बीजेपी+ को 211-225 सीटें दे रहा है और सपा+ को 146-160।
रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत
रिपब्लिक टीवी ने Matrize के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। यूपी में बीजेपी गठबंधन को 262 से 277 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी योगी आदित्यनाथ सरकार बचाने में कामयाब रहेंगे। सपा गठबंधन को 119-134 सीटें मिलने का अनुमान है। बसपा को 7 से 15 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस का बुरा प्रदर्शन इस बार भी जारी रहने के आसार हैं।
More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।