रूसी जिम्नास्ट इवान कुलियाक को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पोडियम पर अपनी चेस्ट पर ‘Z’ का प्रतीक लगाना भारी पड़ा है। उनपर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया गया है। दरअसल, यूक्रेन में युद्ध भयानक लेवल पर जारी है। रूस दिन-प्रतिदिन आक्रामक होता जा रहा है। युद्ध में शामिल रूसी वाहनों पर ‘Z’ चिन्ह लगा देखा गया था। उसके बाद से ही उसे रूसी युद्ध का प्रतीक माना जाने लगा।
कुलियाक ने कतर में आयोजित एक टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। जब वह पोडियम पर मेडल लेने गए तो उनकी छाती पर ‘Z’ का चिन्ह दिख रहा था। जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं लोग उनका विरोध करने लगे। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ ने कुलियाक पर बैन लगा दिया।
इससे पहले रूसी टेनिस स्टार एंड्री रुबलेव ने एक मुकाबला जीतने के बाद कैमरे पर ‘नो वॉर प्लीज’ लिखते हुए न केवल यूक्रेन में चल रहे युद्ध के खिलाफ सरेआम मोर्चा खोला था, बल्कि पूरी दुनिया में प्यार बांटने का मेसेज भी देने की कोशिश की थी। इस मोमेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। लोगों ने रुबलेव की तारीफ की थी।
More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।