September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

राहुल रॉय बॉलीवुड स्टार दतिया में फिल्म शूटिंग में भाग लेंगे।

बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय 12 मार्च से 14 मार्च तक फिल्म स्माइल हार्ट की शूटिंग में भाग लेने दतिया आ रहे हैं।फिल्म के डायरेक्टर डॉ बालकृष्ण कुशवाहा ने बताया कि बॉलीवुड के एक्टर राहुल रॉय 12 मार्च को मुंबई से प्लेन से ग्वालियर आएंगे। ग्वालियर में एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा ।इसके बाद ग्वालियर के फिल्म से जुड़े कलाकारों द्वारा राहुल रॉय का सम्मान एवं पत्रकार वार्ता करेंगे। इसके बाद वह दतिया रवाना हो जाएंगे। जहां वह सिद्ध पीठ पीतांबरा माई के दर्शन करेंगे। 12 मार्च को ही शाम 6:00 बजे से दतिया में ही राहुल रॉय के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसमें मध्यप्रदेश शासन के गृह जेल विधि विधाई एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे।और उसी शाम शूटिंग शुरू हो जाएगी ।जहां वह 14 मार्च तक शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। शूटिंग समाप्त होने के बाद वह वापस मुंबई प्लेन द्वारा रवाना हो जाएंगे।फिल्म स्माइल हार्ट में राहुल रॉय अहम किरदार में नजर आएंगे।और फिल्म इस्माइल हार्ट सभी के जीवन से जुड़ी कहानी है ।जिसमें राहुल रॉय जी का अहम किरदार है ।जो सभी को पसंद आएगा और यह किरदार आम जनमानस में छाप छोड़ेगा।फिल्म से जुड़ी टीम 10 मार्च को ही दतिया पहुंच जाएगी और वह तैयारियों में व्यस्त रहेगी इस फिल्म में बॉलीवुड के कई कलाकार किरदार निभा रहे हैं।