December 4, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे श्री कृष्णा फेम देवकी अका पौल्लोमी मुख़र्जी ने की शिरकत

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे श्री कृष्णा फेम देवकी अका पौल्लोमी मुख़र्जी ने की शिरकत ये जानकारी देते हुए आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि पौल्लोमी एक कथक एक्सपोनेंट आउट एक्ट्रेस है जिन्होंने रामानंद सागर द्वारा रचित श्री कृष्णा मे देवकी का रोल किया है जिन्हे लोगों ने पसंद किया है इसके अलावा अलिफ़ लैला, चाणक्य इत्यादि कई हिट सीरियल मे काम किया है रिड्ज़ ने बताया कि पौल्लोमी एक कथक एक्सपोनेंट भी है जिन्होंने देश विदेश मे कथक को प्रमोट किया है और श्रृंगारमणि अवार्ड से भी सम्मानित किया है। रिड्ज़ ने बताया कि पौल्लोमी ने श्री कृष्णा सीरियल के मोमेंट शेयर किये किस तरह रामानंद सागर ने खुद सेलेक्ट किया था देवकी रोल के लिए और लोगों को एक्टिंग और कथक के बारे मे टिप्स दिए। रिड्ज़ ने बताया की पौल्लोमी से से मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने को मिला।