April 21, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

IIFA 2022 Full Winner List: विक्की कौशल बेस्ट एक्टर, जुबिन नौटियाल बेस्ट सिंगर

IIFA 2022: अबु धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित 22वां अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार यानी IFFA 2022 में कई सितारों और फिल्मों को सम्मानित किया गया. दो दिनों तक चला ये समारोह ग्लैमर के साथ-साथ उन सितारों के लिए भी खुशी का समय था, जिन्हें अपनी मेहनत का फल मिला. आइए आपको उन सितारों की लिस्ट के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईफा में अवॉर्ड मिला.

फिल्म ‘शेरशाह’ साल 2021 की सबसे पसंदीदा फिल्म में से एक थी और IFFA 2022 में हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह, हिमांशु गांधी को शेरशाह के लिए बेस्ट फिल्म कैटगरी का अवॉर्ड मिला.

वहीं, फिल्म ‘लूडो’ के लिए बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर का अवॉर्ड जीता है.

बेस्ट एक्टर के रूप में इस बार विक्की कौशल ने बाजी मार ली. उन्हें अपनी फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए बेस्ट मेल एक्टर का खिताब मिला.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ को विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट किया था, जिन्हें इसके लिए बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला है.

वहीं, बॉलीवुड की हसीना कृति सेनन को अपनी फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.

फिल्म ‘तड़प’ के लिए अहान शेट्टी को बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला.

फिल्म ‘83’ के गाने ‘लहरे दो’ को बेस्ट गाने का अवॉर्ड मिला.

एआर रहमान को ‘अतरंगी रे’ फिल्म के गानों के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला है. वहीं, ‘शेरशाह’ फिल्म के गानों के डायरेक्शन के लिए तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, विक्रम मोंट्रोस, बी प्राक और जानी को सम्मानित किया गया.

फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने ‘रातां लम्बियां’ के लिए असीस कौर को बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड मिला.

‘बंटी और बबली 2’ के लिए शरवरी वाघ को बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.

ICC विश्व कप 1983 पर आधारित फिल्म ‘83’ के लिए कबीर खान और संजय पूरन सिंह चौहान को सर्वश्रेष्ठ कहानी का अवॉर्ड मिला.

फिल्म ‘मिमी’ में शमा का किरदार निभाने वाली साई तम्हंकर को IIFA 2022 में बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.

वहीं, इसी गाने के लिए जुबिन नौटियाल ने भी बेस्ट मेल सिंगर का खिताब अपने नाम किया.