September 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

केएल राहुल के साथ Athiya Shetty की शादी की चर्चाएं हुईं तेज

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty ) की शादी की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. पिछले कुछ समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, मगर अभी तक अपनी शादी की प्‍लानिंग को लेकर पब्लिकली कुछ भी नहीं कहा है. खैर, इस पर आथिया के पिता व 90 के दशक के सुपरस्‍टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपनी चुप्‍पी तोड़ी है.

पिछले कुछ दिनों में कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अगले तीन महीने में आथिया और राहुल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस संबंध में जब रेडियो मिर्ची द्वारा सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्‍या परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं तो उन्‍होंने कहा, ‘’नहीं, अभी तक कुछ भी प्‍लान नहीं किया गया है.’’

वैसे यह पहली बार नहीं है, जब सुनील ने आथिया और राहुल की शादी पर कुछ कहा है. पिछली बार उन्‍होंने कहा था कि शादी तो आथिया की च्‍वॉइस है. वह राहुल को लेकर अपनी पसंद भी जाहिर कर चुके हैं.

वहीं आथिया के भाई अहान शेट्टी ने उनके बारे में बात करते हुए कहा था कि जहां तक शादी की बात है, कोई भी अरेंजमेंट नहीं किया गया है. ऐसी कोई सेरेमनी नहीं है, ये सभी अटकलें हैं. जब कोई अभी शादी ही नहीं हो रही तो कैसे भला कोई डेट बता सकता है?

खैर, शेट्टी परिवार अभी कुछ खुलकर बोलना नहीं चाह रहा, मगर आथिया (Athiya Shetty) और राहुल (KL Rahul) की प्रेम कहानी से तो हर कोई वाकिफ है. वैसे भी बॉलीवुड में ज्‍यादातर शादियां बहुत सीक्रेट तरीके से होती हैं. इसलिए शायद कोई कुछ अभी बताना नहीं चाह रहा. खैर, आने वाला समय सब कुछ क्लियर कर देगा.