April 20, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

T-Series ने हासिल किए TATA ग्रुप की कहानी पर आधारित नॉवेल के अधिकार

टाटा समूह देश का वो कारोबारी समूह है जिसने नमक से लेकर स्टील तक, आईटी कंपनी से लेकर गाड़ियों तक और घर की ग्रॉसरी से लेकर एयरलाइंस तक, हर क्षेत्र में अपना सिक्का जमा रखा है. टाटा समूह की स्थापना जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने 1868 में की थी और तब से लेकर अब तक टाटा ग्रुप देश के निर्माण में अपना योगदान देता आ रहा है. अब इसी समूह की कहानी को शायद आगे चलकर हम बड़े पर्दे या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. जानिए हम क्यों कह रहे हैं ऐसा…

टी-सीरीज़ ने किया एलान- टाटा परिवार पर आधारित बुक के राइट्स किए हासिल
दरअसल प्रोड्यूसर कंपनी टी-सीरीज़ ने मंगलवार को एलान किया है कि उसने भारत के सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय कारोबारी परिवार टाटा पर आधारित एक किताब के अधिकार हासिल कर लिए हैं. भूषण कुमार की अगुवाई वाली कंपनी ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा की कि उसे लेखक गिरीश कुबेर के 2019 के उपन्यास “द टाटा: हाउ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस एंड ए नेशन” के अधिकार मिल गए हैं.टी-सीरीज़ ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा
टी-सीरीज़ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “टी-सीरीज फिल्म्स और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर को उस महान परिवार की कहानी के लिए उपन्यास के ज्यादाार हासिल करने पर गर्व है जो तीन पीढ़ियों से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभा रहा है.”

क्या टी-सीरीज ने फिल्म या वेब सीरिज का किया है ऐलान?
टी-सीरीज़ कंपनी ने अभी तक पुस्तक के फिल्मी पर्दे के प्रारूप की घोषणा नहीं की है. लिहाजा अभी ये कहना मुश्किल है कि क्या टाटा ग्रुप या टाटा परिवार पर आधारित कोई फिल्म या वेब सीरीज देखने को मिलेगी.

क्या है गिरीश कुबेर के नॉवेल में
गिरीश कुबेर के उपन्यास “द टाटा: हाउ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस एंड ए नेशन” में बताया गया है कि कैसे टाटा परिवार की प्रत्येक पीढ़ी ने न केवल अपने स्वयं के व्यावसायिक हितों के विस्तार में बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दिया.