October 9, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

Omicron से शरीर में “तेजी से बढ़ जाती है Immunity”, अगर ली हो पहले Vaccine

अगर आपने कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाई है और आपको ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण हो जाता है, तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं, बल्कि यह आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. एक रिसर्च (Initial Research) के शुरुआती नतीजे इस तरफ इशारा करते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ स्टडीज़ दिखाती हैं कि ओमिक्रॉन से संक्रमण के बाद इम्यून सिस्टम किसी बूस्टर शॉट से भी अधिक बेहतर हो गया. कोविड19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी बायोएनटेक एसई और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी ने पिछले कुछ हफ्तों में किेए गए अपनी रिसर्च के शुरुआती नतीजों में यह बाताया है.
इन नतीजों में यह दिखता है कि लाखों वैक्सिनेटिड लोग, जिन्हें ओमिक्रॉन हुआ वो जल्द ही किसी और वेरिएंट से गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेंगे. फिलहाल अभी इस रिसर्च की पुष्टि होनी बाकी है, खासकर वास्तिवक सबूतों के आधार पर.

यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया में इंस्टिट्यूट फॉर इम्यूनोलॉजी के प्रोफेसर जॉन वेरी कहते हैं, “हमें संक्रमण से पार पाने के बारे में सोचना होगा, खास तौर से जो वैक्सीन की एक और डोज़ की तरह काम करते हैं.” प्रोफेसर वेरी इस रिसर्च का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने BioNTech स्टडी को रिव्यू किया है. वह कहते हैं, कि इसका मतलब यह हो सकता है कि अगर किसी को हाल ही में कोविड हो चुका है, तो वो दूसरा बूस्टर शॉट लेने से पहले इंतजार कर सकते हैं.