बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे नेपाल के लुंबिनी पहुंचे। यहां उन्होंने भारत की पहल पर बनाए जा रहे सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी। इस सेंटर में बौद्ध परंपरा पर स्टडी होगी।
इसके पहले नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने हैलिपैड पर पीएम मोदी का स्वागत किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर के अंदर मार्कर स्टोन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की, जिसके बाद उन्होंने पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की। साथ-साथ उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा की और जल चढ़ाया। उन्होंने अशोक स्तंभ के पास दीप भी जलाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा- भगवान बुद्ध के विचार संसार को और शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण बना सकते हैं। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हम भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को याद करते हैं और उन्हें पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
2014 के बाद से PM मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा
2014 के बाद से PM मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है। वहीं, 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से उनकी यह पहली नेपाल यात्रा है। PM मोदी ने अपनी पिछली यात्रा में काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, जनकपुर धाम में जानकी माता मंदिर और मस्तंग में मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन किए थे।
More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।