April 19, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

बढ़ सकते हैं इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर और बाइक्स के दाम, जानें वजह

भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और लोग धड़ल्ले से सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीद भी रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच एक बुरी खबर की भी आहट आने को है कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के दाम बढ़ सकते हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है लिथियम आयन बैटरी की डिमांड के साथ ही कीमतें भी बढ़ रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल या अगले साल तक भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वीइकल्स के दाम बढ़ाए जा सकते हैं।जो लोग आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं, वे आने समय में इलेक्ट्रिक वीइकल्स खरीदते हैं तो हो सकता है कि उनकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़े। हालांकि, टाटा मोटर्स, ह्यूंदै, एमजी मोटर इंडिया समेत मिड रेंज और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बनो वाली कंपनी ने इलेक्ट्रिक वीइकल्स प्राइस हाइक को लेकर किसी तरह के संकेत नहीं दिए हैं। वैसे पिछले साल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जल्द ही इलेक्ट्रिक वीइकल्स की कीमतें भी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स जैसी हो जाएंगी, लेकिन ऐसा कब होगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
आपको बता दें कि यूके बेस्ड डेटा एनालिटिक्स और कंसल्टिंग फर्म Global Data ने पिछले साल Thematic Research: Electric vehicle batteries (2021) रिपोर्ट में कहा था कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल्स सेगमेंट के विस्तार के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि लिथियम आयन बैटरी की कीमतें न बढ़े। हालांकि, ये भी कहा गया है कि साल 2024 तक लिथियम आयन बैटरी की कीमत में 40 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है, ऐसे में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वीइकल्स की कीमतें भी निश्चित रूप से बढ़ने वाली हैं। इस बीच भारत में Tata Nexon EV, Tata Tigor EV, MG ZS EV, Hyundai Kona के साथ ही ऑडी, बीएमडबल्यू समेत अन्य कंपनियों की भी इलेक्ट्रिक कारें खूब बिक रही हैं।