अजय देवगन और किच्चा सुदीप ने राष्ट्रभाषा विषय पर अपना मत रखा हैl इसके पहले अजय देवगन किच्चा सुदीप से नाराज हो गए थेl अब किच्चा सुदीप ने अजय देवगन की बात पर प्रतिक्रिया दी हैl दरअसल किच्चा सुदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रहीl
अजय देवगन ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर किच्चा सुदीप को लिखा, ‘मेरे भाई आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए किच्चा सुदीप ने लिखा है, ‘हेलो अजय देवगन सर, जिस कांटेक्ट में मैंने अपनी बात कही है, मुझे लगता है वह आप तक वैसे नहीं पहुंची हैl मैं अपनी बात तब बताऊंगा, जब मैं आपसे व्यक्तिगत तौर पर मिलूंगाl यह किसी को दुख पहुंचाने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं हैl मैं ऐसा क्यों करूंगाl’
इसके बाद के ट्वीट में किच्चा सुदीप ने लिखा है, ‘और अजय सर आपने जो हिंदी में टेस्ट किया है वह मुझे समझ आया क्योंकि हम हिंदी का सम्मान करते हैं, प्यार करते हैं और हमने हिंदी सीखी हैंl मैं कोई आपका अपमान नहीं करना चाहता लेकिन अगर मैंने मेरा जवाब कन्नड़ भाषा में लिखा होता तो? हम भारत से है ना सरl’ इसपर अजय देवगन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘किच्चा सुदीप आप मेरे दोस्त हो, गलतफहमी को सही करने के लिए धन्यवादl मैं हमेशा मानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री एक हैl हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैंl आज मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वह हमारी भाषा का भी सम्मान करेंl मुझे लगता है इसका अनुवाद सही नहीं पहुंचाl’
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।