बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मैक्स सीने बिजन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म कैंपस मस्ती की पाठशाला ओटीटी पर शीघ्र रिलीज की जाएगी फिल्म के निर्माता भरत मेहता ने बताया कि यह फिल्म कॉलेज पर जानेवाले स्टूडेंट पर आधारित फिल्म है। फिल्म के निर्देशक केंद्र सिंह पाजी लेखक निर्माता भरत मेहता हैं। और कैंपस की पाठशाला में काम कर रहे कलाकार टीनू वर्मा और रानी चटर्जी, मधुभाई श्रीवास्तव मन्नत, गौरव सिंह, बिट्टू सिंह, जीतू भाई सोलंकी, जुगनू मोदी गांधी, और गुड्डू, भूपेंद्र सिंह पाजी आदि की प्रतिभाशाली भूमिकाओ में नजर आयेंगे। यह फिल्म मढ़ आईलैंड में आरडी स्टूडियो सुतार वाड़ी में शूटिंग हो रही है । इस फिल्म का आगे का शेड्यूल गुजरात के विभिन्न लोकेशन ऊपर शूट किया जाएगा ।
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न