October 10, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

साथी पैसेंजर की हरकत पर आया माइक टायसन को गुस्सा, कर दी जमकर पिटाई

मशहूर हेविवेट चैंपियन माइक टायसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें माइक प्लेन में एक पैसेंजर पर घूंसो की बारिश करते नजर आ रहे हैं। आम तौर पर माइक टायसन किसी से झगड़ा नहीं करते और शांत रहते हैं। लेकिन फ्लाइट में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो खुद पर काबू नहीं रख पाए और को-पैसेंजर की जमकर पिटाई कर दी।

मामला दरअसल ये है कि माइक टायसन फ्लोरिडा जाने के लिए जेटब्लू प्लेन से सफर कर रहे थे। प्लेन में बोडिंग हो चुकी थी और माइक चुपचाप अपनी सीट पर बैठे थे। इस बीच उनके पीछे बैठे एक शख्स को पता चला कि आगे वाली सीट पर माइक टायसन बैठे हैं तो उसने माइक से बात करने की कोशिश की। यहां तक भी ठीक था। आम तौर पर हम किसी सिलेब्रिटी को फ्लाइट में देखकर उत्साहित हो जाते हैं और कोशिश करते हैं कि उनके साथ सेल्फी ले लें या फिर उनका ऑटोग्राफ ले लें। माइक भी शायद इस बात को समझते होंगे इसलिए उन्होंने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं थी।

हद तब हो गई जब वो शख्स सीट की पीछे से बार-बार माइक टायसन से बात करने के लिए उन्हें परेशान करने लगा। एक बार, दो बार, तीन बार…उसने माइक को कई बार टोका जिसके बाद माइक टायसन ने उसे शांत रहने को कहा। वो शख्स फिर भी शांत नहीं हुआ और सामने बैठे अपने दोस्त को वीडियो बनाने के लिए बोलता रहा।

माइक को गुस्सा आ रहा था लेकिन फिर भी वो शांत बैठे थे। समझाने के बाद भी जब वो शख्स नहीं माना तो माइक टायसन आपा खो बैठे और खड़े होकर उस शख्स पर घूंसों की बारिश कर दी। माइक टायसन के मुक्कों से उस शख्स के चेहरे से खून निकलने लगा। माइक के साथ यात्रा कर रहे लोगों ने उन्हें रोका और शांत कराया। इसके बाद माइक फ्लाइट से नीचे उतर गए।