October 6, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

वीनस ब्राइटेस्ट स्टार फ़िल्म फेस्टिवल 2022 मे देश- विदेश की फिल्मों का किया गया का आधिकारिक चयन।


मुंबई…। वीनस ब्राइटेस्ट स्टार फ़िल्म फेस्टिवल 2022 मे देश- विदेश की 200 से ज्यादा फिल्मों का आधिकारिक चयन किया गया। यह फेस्टिवल जनवरी माह से शुरू हुआ था जिसमें सम्मानीय फ़िल्ममेकरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस फेस्टिवल मे विभिन्न प्रकार की फ़िल्में सबमित हुई जैसे जैसे शॉर्ट फ़िल्म, फीचर फिल्म, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट वीडियो, मोबाईल शॉर्ट फ़िल्म, एनिमेशन फ़िल्म इत्यादि। फ़िल्मेकरो को अपनी फ़िल्म 1अप्रिल तक ही जमा करनी थी। और इसका आधिकारिक चयन 15 अप्रिल से होना शुरू हो गया है और चयन की गयी फ़िल्मों का 25 मई तक नॉमिनेशन होना शुरू हो जायेगा। 2 जुलाई को फेस्टिवल महाराष्ट्र के मुंबई शहर मे आयोजित किया जायेगा ।