October 7, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

जयपुर की बबिता शेखावत कर रहीं है ।बॉलीवुड मूवी में काम

बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

अभिनेत्री बबीता शेखावत ने बताया कि मैं प्रोड्यूसर तथा डायरेक्टर बाल किशुन कुशवाहा की फिल्म स्माइल हर्ट में काम कर रही हूं। जिसमे सुपर हिट मूवी के सुपर स्टार हीरो,राहुल रॉय है ,साथी कलाकार टीवी सीरियल के एक्टर आरिफ शहडोली जो की सोनी सब के सीरियल चिड़िया घर,लापतागंज,जैसे कई हास्यप्रद सीरियल में काम कर चुके है जो इस फिल्म में भी हास्यप्रद मनोरंजन भरपूर देंगे, साथ में फिल्म में बहुत से मेहनती और काबिल कलाकार पूरे दिल से काम कर रहें है । बबिता शेखावत वैसे तो एक सिंगर है,लेकिन अब धीरे धीरे इनके पास सिंगिंग के साथ साथ एक्टिंग की रिक्वारमेंट भी आने लगी,इसलिए ये सिंगिंग के साथ एक्टिंग में भी अपना कैरियर बना रही है । इनका मानना है के हमारे भीतर चाहे कोई भी हुनर हो उसे दबाना नहीं चाहिए बल्कि उस हुनर को और जायदा निखारना चाहिए । बबिता शेखावत ने बताया के ये स्माइल हर्ट फिल्म हम मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगो पर बना रहें है,जिसमे तनाव से राहत पाने के तरीके समझ में आएंगे,और पुरानी और रूढ़िवादी सोच जो कुछ लोगो की अभी तक है ,उसे कैसे बदले और इस तरह की सोच बदलने पर किस तरह इंसान की जिंदगी सुखी और बेहतर हो जाती है ये सब दिखाया जाएगा इस फिल्म को देख कर लोगो तक काफी कुछ अच्छे और शिक्षाप्रद संदेश पहुचेंगे और तनाव से मुक्ति मिलेगी क्योंकि इस फिल्म में शिक्षा के साथ साथ हास्य और मनोरंजन भी लोगो को देखने को भरपूर मिलेगा । इस फिल्म को लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते है! बबिता शेखावत जनता को ये संदेश दे रही है के इस स्माइल हर्ट फिल्म को जरूर देखें और अपनी जिंदगी को तनाव रहित जिएं और आगे बढ़े।हमारे सहयोगी तथा वरिष्ठ फिल्म प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल का पूरा पूरा सहयोग मिल रहा हैं। हमारे प्रमोशन पूरा सहयोग कर रहे हैं। बहुत ही नेक इंसान हैं।