बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
ऐक छोटे से गांव चन्द्रनगर मे रहने वाला लोक गायक व बुन्देली फिल्मो का नायक संजू शबनम ने हमारे फिल्म प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं दतिया के डायरेक्टर बाल किशुन कुशवाहा अपनी मनोरोगियों के सहायतार्थ फिल्म स्माइल हर्ट बना रहे हैं। जिसमे कलाकर संजू शबनम नजर आयेगे बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय जी के साथ , सम्राट अशोका फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले बन रही फिल्म ,,स्माईल हार्ट,, जिसके राईटर निर्माता निर्देशक डॉ. बाल क्रष्ना कुशवाह जी है जिसकी शूटिंग मध्य प्रेदेश के अलग अलग लॉकेशन पर चल रही है और बहुत ही जल्द संजू शबनम अपनी कला का जादू बडे परदे पर बिखेरेगे ।संजु शबनम ने बताया कि बुन्देली भाषा व बुन्देली संस्क्रति की पूरे भारत व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बुन्देलखण्ड की पहचान हो ।और बुन्देली सिनेमा को ऐक अलग पहचान मिले जिसके लिये हम सभी बुन्देलखण्ड के फिल्म मेकरों को उस स्तर की फिल्म बनाना पडेगी ।आपने बताया कि उन्होने अपनी शुरूआत बुन्देली लोक गायन से की थी और बुन्देलखण्ड विकास परिषद दिल्ली सरकार ने लोक गायन के लिये सम्मानित भी किया और आपने सामाजिक और संस्क्रति से जुडे व पारम्परिक लोक गीत गाये , पहली बुन्देली फिल्म पिता द फाईटर की जो जनता ने खूब सराही और खजुराहो अन्तर राष्टीय फिल्म फेस्टिवल मे बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा भी फिल्म को खूब सराहना मिली डॉयरेक्टर राम बुन्देला के निर्देशन मे मध्य प्रेदेश सरकार के लिये बनाई गई हिन्दी फिल्म चाईल्ड ट्राफेकिंग मे काम किया और अब तक बुन्देली की लगभग तेरह फीचर फिल्म व कई सोर्ट फिल्म कर चुके है साथ ही डी.डी. राजिस्थान पर धारावाहिक फर्श से अर्श तक मे सेकेण्ड लीड मे नजर आयेगे । उन्होने बताया कि राहुल रॉय जी व लेखक निर्माता निर्देशक डॉ बाल किशुन कुशवाह के निर्देशन मे बन रही बॉलीवुड फिल्म स्माईल हॉर्ट मे लीड केरेक्टर मे नजर आयेगे । तथा टीवी सीरियल्स कलाकारों व बॉलीवुड के कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा और सभी न खूब सपोर्ट किया । कलाकार संजू शबनम ने कहा हैं। कि हमारे बड़े भाई तथा वरिष्ठ फिल्म प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल का हमारे प्रमोशन को सक्रियता से ले रहे हैं। अपने माध्यम से मीडिया में हमारा पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं। हम उनके बहुत ही आभारी हैं। में भी कलाकर संजू शबनम् के उज्जवल भविष्य की कामना करते है कि आप इसी प्रकार बुन्देलखण्ड का नाम देश दुनियां व पर्दे पर रोशन करते रहे !
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।