September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

राजनेता और समाजसेवियों के संघर्ष पर आधारित बाओपिक “जननायक” का मुहूर्त डॉ रमन सिंह द्वारा किया गया

बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

अतीत की कतिपय घटनाएं कागज के चंद पन्नों में सिमटकर इतिहास बन जाती हैं तो समय का फासला ज्यादा होने से कुछ स्मृति पटल से बिसर भी जाती हैं। इसी तरह इतिहास बनी वर्षो लंबी लड़ाई व कड़े संघर्ष की कहानियों को आपके बीच लाने के लिए एंजॉय बॉक्स द्वारा “जननायक” शो का निर्माण किया जा रहा हैं। जिसमे आप उन लोगो के बारे में जानेंगे जो संघर्ष करके राजनेता और समाजसेवी बने।
संघर्ष त्याग तपस्या जैसे शब्द उनके लिए छोटे पड़ जाते हैं देश प्रेम का जज्बा व समाज सेवा का संकल्प लेकर इस ध्येय पर चलते हुए अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर देने वाले प्रख्यात समाजसेवी जो समाज और देश के प्रति हमेशा तत्पर रहें। ऐसे महान लोगों को बहुत ही कम जान पाता है। ऐसे ही लोगो को देश से सीधे रूबरू कराने के लिए एंजॉय बॉक्स द्वारा “जननायक” शो का निर्माण किया जा रहा हैं। बहुत सारे लोग है जिनके बारे में आप इस शो के माध्यम से जान पायेंगे।उनके संघर्ष की कहानी जान पायेंगे। हम चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ी उनके मार्ग पर चले और देश समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें।बहुत कुछ त्याग करना होता है राजनेता और समाजसेवक बनने के लिए। जुलाई से आप इस शो को एन्जॉय बॉक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते है। जननायक शो विभिन्न भाषाओं में आप को देखने को मिलेगी।