“Varchasva” बॉलीवुड में ग्रामीण अंचल की पृष्ठभूमि में अपराध और दबंग माफिया की कहानियों ने फ़िल्म मेकर्स को बहुत आकर्षित किया है। गैंग्स ऑफ वासेपुर, मिर्ज़ापुर, रक्तांचल को दर्शकों ने बहुत सराहा है। अब कोयले की खान के व्यवसाय में माफिया ताकत और गुटबाज़ी पर आधारित फ़िल्म ‘वर्चस्व एन एब्सोल्यूट पावर’ कुर्ज़ी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। फ़िल्म के निर्माता हुसैन कुर्ज़ी हैं। और निर्देशक है मनीष सिंह। फ़िल्म कि शूटिंग झारखंड में 20 अप्रैल से शुरू होगी। मुख्य कलाकार है अक्षय ओबेरॉय, रवि किशन,त्रिधा चौधरी,और मनवीर चौधरी ।


More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।