October 8, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

अभिनेता दीपक कौशल का सपना हैं। बड़े बड़े प्रोडक्शन बुंदेलखंड में शूटिंग करें।दीपक कौशल अपनी फिल्म “जिंदगी एक खिलौना हैं ‘ की शूटिंग शीघ्र प्रारंभ करेंगे।

बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

फिल्म अभिनेता से निर्माता बनने जा रहे दीपक कौशल ने साथ विशेष भेट पर बताया कि अभिनेता दीपक कौशल का सपना बुन्देलखॉन्ड की खूबसूरत लोकेशनों पर मुम्बई से बड़े बड़े प्रोडेक्शन यहां आकर यहॉ की शूटिंग करें । तथा बुन्देलखंड में बहुत ही खूबसूरत जगह है । यहॉ पर एक से एक लोकेशन है। बुंदेलखंड के लोगो में टैलेन्ट की भी कमी नहीं है । बस कमी है , तो एक प्लेट फार्म मिलने की । यदि यहॉ के कलाकारों को अपना टैलेन्ट दिखाने के लिए प्लेट फोर्म मिले । तो अवश्य ही बुन्देलखंड में बहुत कुछ हो सकता है । इसके लिए फिल्म प्रोड्यूसर तथा अभिनेता दीपक कौशल का निरन्तर यहीं प्रयास है ।और समय समय पर बो मुम्बई के एक्टर डायरेक्टर प्रोडयूसर तथा प्रोडेक्शनों से सम्पर्क करते रहते हैं । कि बुन्देलखन्ड के लिए कुछ अच्छा हो जाए । तो यहॉ का कलचर व टैलेन्ट प्रतिभा के बारे में देश दुनिया को पता चले । लोग बुन्देलखन्ड को भी जाने समझे। कि दीपक कौशल काफी समय से मुम्बई फिल्म लाईन से जुड़े हुए हैं उन्होंने कई फिल्म और बैवसीरीजों में काम किया ।और एक्टिंग के साथ साथ अब बो लाईन प्रोडयूसर और फिल्म मेकिंग भी कर रहे है ।दीपक कौशल के होम प्रोडेक्शन तनिष्क फिल्म प्रोडेक्शन के बैनर में एक बैवसीरीज जिंदगी एक खिलौना हैं का निर्माण हो रहा है जो बहुत जल्द कम्पलीट होते ही रिलीज होगी इस बैवसीरीज को बुन्देलखन्ड की खूबसूरत अलग अलग लोकेशनों पर फिल्माकन किया जाएगा। और बुन्देलखन्ड के टैलेन्ट को काम करने का मौका दिया गया । ताकी कलाकार अपने हुनर को दर्शकों के सामने प्रजेन्ट कर सके ।और फिल्म लाईन में अपना कैरियर बना सके अभी हाल ही में दतिया में एक फिल्म स्माईल हार्ड की शूटिंग चल रही है ।उसमें भी दीपक कौशल एक बहुत ही जबरदस्त मनोरोगी के कैरेक्टर में नजर आऐगे । फिल्म स्टार राहुल रॉय के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए, फिल्म के डायरेक्टर डा. बालकिशन कुशवहा के कहने पर फिल्म अभिनेता दीपक कौशल ने आशिकी स्टार राहुल रॉय से सम्पर्क किया और राहुल रॉय को बुन्देलखॉन्ड की पावन मिटटी में लेकर आए 80 के दर्शक में राहुल रॉय की आशिकी फिल्म ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था फिल्म हिट गई फिल्म के गाने आज भी गुनगुनाए जाते है। दीपक के अनुरोध पर बुन्देलखन्ड की लोकेशन ग्वालियर , दतिया में शूटिंग के लिए आए । फिल्म का पहला शेड्यूल राहुल रॉय जी के साथ शूट हुआ । जिसमें राहुल रॉय के साथ दीपक कौशल को भी एक सीन में स्क्रीन सेयर करने का मौका मिला । इसके अलावा दीपक कौशल और भी तीन चार प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। जिसमें बॉलीवुड के जाने पहचानें कलाकार फिल्म में नजर आऐंगे ।