—————————- प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भोजपुरी सिनेमा जगत के एक्शन सम्राट कहे जाने वाले मनोज आर पांडेय अपनी फ़िल्म ” दुलारी बिटिया रानी की शूटिंग पूरी करने और मुंबई वापस लौटने से पहले आज अयोध्या दशरथ गद्दी के महंत बाबा बृजमोहन दास के चरणों को अस्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया साथ मे बहुत सारी बाते और अपनी आने वाली फ़िल्म “जनता दरबार ” जिसके निर्माता भोजपुरी के दबंग निर्माता “जसवंत कुमार ” है उनकी फिल्म को सुपरहिट होने के ऐशलिया/ मनोज आर पांडेय को महंत बृजमोहनदास के साथ मे बैठ कर अच्छे अच्छे गाना गाने और सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कुछ फ़िल्म संबंधित कार्यो आगे किस विषय पर फ़िल्म बनाई जाए को लेकर बहुत बड़ी चर्चायें हुई बाबा के बहुत बड़े चहेते है एक्शन सम्राट मनोज आर पांडेय
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।