आतंकी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी ने कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर जहर उगला है। हिजाब बैन को उत्पीड़न बताते हुए जवाहिरी ने भारतीय मुस्लिमों को इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए उकसाया है। जवाहिरी ने 9 मिनट का वीडियो जारी कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ की है जिसने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाली भीड़ के आगे ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाया। जवाहिरी ने मुस्कान की तारीफ में कविता भी पढ़ी।
जवाहिरी का वीडियो अल कायदा का आधिकारिक शबाब मीडिया ने जारी किया और SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने इसकी पुष्टि की। ओसामा बिन लादेन के बाद अल कायदा का सरगना बनने वाले जवाहिरी ने कर्नाटक की कॉलेज स्टूडेंट मुस्कान खान की तारीफ की। वीडियो के टाइटल और पोस्टर में लिखा हुआ है- नोबल वुमन ऑफ इंडिया। जवाहिरी ने मुस्कान की तारीफ में कविता भी पढ़ी।
मुस्कान की तारीफ में पढ़ी कविता
जवाहिरी ने बताया कि ‘मुझे वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए मुस्कान के बारे में पता चला और इस बहन ने तकबीर की आवाज उठाकर मेरा दिल जीत लिया। इसलिए मैं उसकी तारीफ में कविता पढ़ रहा हूं।’ कविता पढ़ने के बाद जवाहिरी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत उन देशों पर हमला बोला जिन्होंने हिजाब बैन किया। उसने इन देशों को पश्चिमी देशों का सहयोगी बताकर निशाना साधा।
जनवरी से शुरू हुआ कर्नाटक हिजाब विवाद
नवंबर के बाद यह जवाहिरी का पहला वीडियो है। जवाहिरी के वीडियो से साफ है कि वह हिजाब विवाद से जागरूक है। गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में कर्नाटक में हिजाब विवाद शुरू हुआ। उडुपी के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में जाने से रोक दिया गया। इसके बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए। हिजाब के विरोध में मांड्या के पीईएस कॉलेज में कुछ छात्र भगवा शॉल पहनकर आ गए।
बाद में यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंचा। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने फैसला दिया कि हिजाब इस्लाम धर्म का अभिन्न अंग नहीं है और इसलिए राज्य सरकार को इसे स्कूलों के अंदर यूनिफॉर्म का हिस्सा बनाने का आदेश नहीं दिया जा सकता है।
More Stories
अनुपमा अतुल जी के ग्रांड म्यूजिकल शो के साथ मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 24 हुआ सम्पन्न
गांधी जयंती पर “महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024 ‘ का होगा आयोजन मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल)
एक्ट्रेस सपना पटेल को भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया।