September 10, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

भोजपुरी फिल्म अभिनेता विमल पांडेय मथुरा में कर रहे है फूल नौटंकी

मथुरा : विमल पांडेय के साथ रूपा मिश्रा व संजना पांडेय करेगी फूल नौटंकी
इनदिनों ब्यस्त नजर आरहे है विमल पांडेय आये दिन बॉक्स ऑफिस पे फिल्म एल्बम से तहलका मचाने के बाद भोजपुरी फिल्म ” फूल नौटंकी ” की सूटिंग मथुरा में ब्यस्त है। फिल्म की कहानी के बात करे तो विमल पांडेय ने बताया कि जैसा कि फिल्म का टाइटल है उससे भी ज्यादा मजा आने वाला है आपको फूल नौटंकी में पूरा तरह कॉमेडी फिल्म है इसमें आपको लव रोमांश के साथ फूल कॉमेडी का डोज मिलेगा। फिल्म के निर्देशक राजेश जी है डीओपी अनिल यादव व लेखक अखिलेश पांडेय है। प्रचारक बृजेश जायसवाल है

फिल्म के मुख्य भूमिका में विमल पांडेय , रूपा मिश्रा , संजना पांडेय , सुशील सिंह , विनोद मिश्रा , संजू सोलंकी , रवि चोपड़ा , इंदु सरगम आदि कलाकार नजर आएंगे