मथुरा : विमल पांडेय के साथ रूपा मिश्रा व संजना पांडेय करेगी फूल नौटंकी
इनदिनों ब्यस्त नजर आरहे है विमल पांडेय आये दिन बॉक्स ऑफिस पे फिल्म एल्बम से तहलका मचाने के बाद भोजपुरी फिल्म ” फूल नौटंकी ” की सूटिंग मथुरा में ब्यस्त है। फिल्म की कहानी के बात करे तो विमल पांडेय ने बताया कि जैसा कि फिल्म का टाइटल है उससे भी ज्यादा मजा आने वाला है आपको फूल नौटंकी में पूरा तरह कॉमेडी फिल्म है इसमें आपको लव रोमांश के साथ फूल कॉमेडी का डोज मिलेगा। फिल्म के निर्देशक राजेश जी है डीओपी अनिल यादव व लेखक अखिलेश पांडेय है। प्रचारक बृजेश जायसवाल है
फिल्म के मुख्य भूमिका में विमल पांडेय , रूपा मिश्रा , संजना पांडेय , सुशील सिंह , विनोद मिश्रा , संजू सोलंकी , रवि चोपड़ा , इंदु सरगम आदि कलाकार नजर आएंगे

More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।