बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
स्टार्ट टेल इंटरटेमेंट्स फिल्म्स बैनर तले बन रही फ़िल्म नो सॉरी की शूटिंग चल रही है इस फ़िल्म के डायरेक्टर मिथलेश कुमार कुमार गौतम है । इस फ़िल्म कि शूटिंग मैलानी,पलिया, भीरा और चलतुआ गाँव मे चल रही है ।
इस फ़िल्म के हीरो श्याम दीवाना, मुकेश शर्मा, हाशिर खान, एक्ट्रेस वीना, चांदनी, आकाश कनौजिया, जय सिंह,साबन, रीतू, किशन सोनी, अजय सैनी, मुजीब खान, संतोष और भी कलाकार काम कर रहे है इसके बाद बिगेस्ट हिंदी फीचर फ़िल्म सटोरिया की शूटिंग स्टार्ट होंगी इस फ़िल्म के डायरेक्टर , प्रोडूसर और राइटर शशि के. के. जी है ।और फ़िल्म सटोरिया के बाद भोजपुरी फ़िल्म मुन्ना विधायक स्टार्ट होंगी। फ़िल्म मुन्ना विधायक के राइटर डायरेक्टर मै यानी मिथलेश कुमार ( कुमार गौतम ) है।


More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिला काव्य मंच शिमला इकाई की आज मासिक काव्य गोष्ठी की गई।