September 14, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

थप्पड़ खाने के बाद विल स्मिथ ने दिया ऑस्कर एकैडमी से इस्तीफा

हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने ऑस्कर नाइट पर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद शुक्रवार को मोशन पिक्चर्स एकैडमी से इस्तीफा दे दिया। विल स्मिथ ने कहा कि वह ऑर्गनाइजेशन द्वारा दिए गए किसी भी पनिशमेंट को स्वीकार करेंगे। विल ने एक बयान में कहा कि वह ‘अपने बर्ताव के लिए किसी भी और सभी तरह के नतीजों को पूरी तरह से स्वीकार करेंगे।’ विल स्मिथ ने कहा, ’94वें एकैडमी अवॉर्ड्स के दौरान मेरा बर्ताव बहुत ही शॉकिंग, पेनफुल और माफी के लायक नहीं था।’

विल स्मिथ का ऑस्कर से इस्तीफा
विल स्मिथ ने अपने बयान में कहा, ‘मैंने एकैडमी का विश्वास तोड़ा है। मैंने बाकी के नॉमिनेटेड लोगों और विनर्स को को उनके असाधारण काम के लिए सेलेब्रेट करने और उन्हें सेलेब्रेशन करने का मौके देने से वंचित कर दिया। मेरा दिल टूट गया है। मैं उन लोगों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं जो अपनी उपलब्धियों के लिए अटेंशन देने लायक हैं और एकैडमी को फिल्म में क्रिएटिविटी और कलात्मकता का सपोर्ट करने के लिए अविश्वसनीय काम करने की अनुमति देते हैं।’

डिसिप्लिनरी एक्शन लेगा एकैडमी
फिल्म एकैडमी के अध्यक्ष डेविड रुबिन ने कहा कि विल स्मिथ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ’18 अप्रैल को हमारी अगली बोर्ड बैठक से पहले, एकैडमी के आचरण के मानकों का उल्लंघन करने के लिए हम स्मिथ के खिलाफ अपनी अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे।’ मालूम हो कि विल स्मिथ ने ऑस्कर नाइट पर होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर थप्पड़ मारा था।

विल स्मिथ ने बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट जारी करते हुए इस बात के लिए माफी मांगी और कहा कि क्रिस उनकी पत्नी की हेल्थ कंडीशन को लेकर मजाक बना रहे थे जिस बात पर वह काफी आक्रोशित हो गए और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। हालांकि इसी पोस्ट में उन्होंने इस बात के लिए माफी भी मांग ली और कहा कि उनका बर्ताव ठीक नहीं था।