April 20, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

साइबर हमलों के लिए सबसे ज्यादा चीन जिम्मेदार

कनाडा स्थित एक थिंकटैंक इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सिक्योरिटी (IFFRAS) ने बताया कि चीन वर्तमान में सबसे अधिक साइबर हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है. संस्था का कहना है कि उसके इन हमलों का उद्देश्य मुख्य रूप से उन कमजोरियों का पता लगाना है जिनके जरिये वह अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा कर सकेगा.

क्राउड स्ट्राइक कंपनी जोकि दुनिया की 20 सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को साइबर सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है का कहना है कि चीन मुख्य रूप से कार्पोरेट सीक्रेट्स को जान कर अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ती के लिये करता है.

सरकारी विश्वविद्यालयों पर किये हैं साइबर हमले

एक चीन ने अमेरिकी व्यवसायों और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों में घुसपैठ करने का प्रयास किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उसने अमेरिका की बौद्धिक संपदा को चुराने के लिए ऑपरेशन किए हैं. यही वजह है कि चीन ने सरकारी विश्वविद्यालयों, थिंक टैंक और गैर सरकारी संगठनों पर साइबर हमले किए हैं.