September 13, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

तिरुपति: खाई में गिरी बस, 7 लोगों की मौत, 45 घायल

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शनिवार रात एक बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस चट्टान से खाई में जा गिरी. एसपी तिरुपति ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि यह बस सगाई समारोह में जा रही थी.

अंधेरे की वजह से रेस्क्यू में हुई दिक्कत

रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा शनिवार देर रात तिरुपति से लगभग 25 किलोमीटर दूर चंद्रगिरी मंडल में बकरापेटा इलाके में हुआ. आसपास के लोगों को जैसे ही इस हादसे का पता चला, उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी और खुद राहत कार्य में जुट गए. कुछ देर बाद पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि रात में अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में रविवार तड़के उजाला होते ही रेस्क्यू फिर से शुरू किया गया.