September 14, 2024

Jagriti TV

न्यूज एवं एंटरटेनमेंट चैनल

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे इंडियन फ़िल्म & टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला

ने की शिरकत कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो मे इंडियन फ़िल्म & टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने की शिरकत ये जानकारी देते हुए आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि कुछ लोग ऐसे होते है जो दिलों मे बस जाते है और इतिहास बन जाते है उन्ही मे से एक नाम है सुप्रिया शुक्ला जिन्होंने अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों मे एक अलग छाप छोड़ी है सुप्रिया शुक्ला इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिन्होंने परिनीता, लगे रहो मुना भाई, हैट्रिक, दो दुनि चार, बूढ़ा होगा तेरा बाप, शुभ मंगल सावधान इत्यादि कई हिट फिल्मों मे काम किया है सीरियल की बात कर जब सुप्रिया 9th मे थी तो उन्होंने फर्स्ट सीरियल अमीर खुसरो किया था उसके बाद उन्होंने ऐड करने शुरू कर दिए थे प्रदीप सरकार के साथ काफी काम किया है। इसके अलावा, तेरे लिए, vo रहने वाली महलो की, बहु बेगम, संस्कार, कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य मौल्की,इत्यादि कई सीरियल मे काम किया है। रिड्ज़ ने बताया कि सुप्रिया शुक्ला ने अपनी यादें साँझा की कि मैंने कभी गलिसरीन का प्रयोग नहीं किया और सुप्रिया ने कहा कि अगर आप किसी काम को करना चाहते है तो बड़ी शिदत के साथ करो लोग आज भी सरला अरोड़ा के नाम से जानते है. रिड्ज़ ने बताया की सुप्रिया शुक्ला जितनी अच्छी एक्टर है उतनी अच्छी इंसान भी है उनकी एक्टिंग मे शुद्धता है जो लोगों को आकर्षित करती है। रिड्ज़ ने बताया की सुप्रिया शुक्ला से मिलकर अच्छा लगा क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं और बहुत कुछ सिखने को मिला।