मध्य प्रदेश की शान वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर संभव डपकरा 15 अप्रैल को इंदौर शहर के एस जी इस आई टी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आरोग्य भारती द्वारा आयोजित युवा संवाद का शंखनाद करेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफिनेन्ट कर्नल श्री वरुण जी भारतीय ,एडम ऑफिसर एन सी सी इंदौर, विंग कमांडर श्री आदित्य सिंह पंवार,CO 1 एयर एम पी , एन सी सी यूनिट इंदौर ,डॉ राकेश सक्सेना डाइरेक्टर एस जी आई टी एस इंदौर , श्री हर्षवर्धन प्रकाश ब्यूरो चीफ पी टी आई इंदौर रहेंगे उपरोक्त जानकारी एल एन सी टी ग्रुप इंदौर की डायरेक्टर डॉ संध्या चौकसे द्वारा दी गई।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं के मार्गदर्शन एवम उनके सर्वांगीण विकास के लिए ,आरोग्य भारती द्वारा किए जाते रहे हैं।।कार्यक्रम में इंदौर के विभिन्न विधाओं में पारंगत प्रबुद्धजन पैनल डिस्कशन के द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं से रूबरू होंगे
More Stories
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
मेरे गुरु जी का आशीर्वाद सदा बना रहे – अभिषेक कुमार गौतम मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) –
फिल्म शौर्या का प्रीमीयर सम्पन्न