मध्य प्रदेश की शान वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर संभव डपकरा 15 अप्रैल को इंदौर शहर के एस जी इस आई टी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आरोग्य भारती द्वारा आयोजित युवा संवाद का शंखनाद करेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफिनेन्ट कर्नल श्री वरुण जी भारतीय ,एडम ऑफिसर एन सी सी इंदौर, विंग कमांडर श्री आदित्य सिंह पंवार,CO 1 एयर एम पी , एन सी सी यूनिट इंदौर ,डॉ राकेश सक्सेना डाइरेक्टर एस जी आई टी एस इंदौर , श्री हर्षवर्धन प्रकाश ब्यूरो चीफ पी टी आई इंदौर रहेंगे उपरोक्त जानकारी एल एन सी टी ग्रुप इंदौर की डायरेक्टर डॉ संध्या चौकसे द्वारा दी गई।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं के मार्गदर्शन एवम उनके सर्वांगीण विकास के लिए ,आरोग्य भारती द्वारा किए जाते रहे हैं।।कार्यक्रम में इंदौर के विभिन्न विधाओं में पारंगत प्रबुद्धजन पैनल डिस्कशन के द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं से रूबरू होंगे



More Stories
रॉयल मेमोरीज फिल्म्स और बी आर इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी “चंबल यात्रा” की इस साल होगी दर्शको के सामने, यह एक परिवर्तनकारी सिनेमाई अनुभव होगी।
सोलन के रेलवे स्टेशन पर आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर इनरव्हील क्लब सोलन मिड़टाउन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।